नगर निगम द्वारा संचालित मां शाकुम्भरी कान्हा उपवन गौशाला के उत्पादों का जादू आम लोगों पर ही नहीं देश-प्रदेश के दूसरों नगर निगमों के सर भी चढ़ कर बोल रहा है। कान्हा गौशाला के उत्पादों की देशभर में मची धूम का ही परिणाम रहा कि बुधवार शाम 5:30 बजे नगर निगम गाजियाबाद के नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक खुद अपने अफसरों की टीम के साथ कान्हा उपवन गौशाला पहुंचे।