23 अगस्त 2025 दिन शनिवार को 1 बजे जिले के अस्तित्व में आने के 13 साल बाद शहरवासियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई है। नगर पालिका परिषद और जिला प्रशासन की संयुक्त पहल से पड़ाव चौक में यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। अब यात्रियों को इंतजार के दौरान बैठने और ठहरने की सुविधा मिलेगी, जिससे उन्हें बड़ी राहत होगी।