दतिया शहर में जगह जगह सीवर लाइन चोक होने से बरसात से पहले ही गलियां जलमग्न हैं। सीवर लाइन का गंदा आज शनिवार शाम 5 बजे मंगल ढाबा के पीछे गली में पानी मुख्य मागों में जमा हो रहा है। इसी गंदे पानी के बीच से लोगों का आना जाना होता है। आने जाने में परेशानी होती है। इसी तरह ग्वालियर झांसी हाइवे के पास अन्य कॉलोनी में पिछले एक महीने से सीवर लाइन ओवरफ्लो है। जिस का