राजगढ़ कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा की मौजूदगी में शनिवार को शाम 5 बजे करीब राजगढ़ कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कलेक्टर ने अवैध उत्खनन और परिवहन पर कार्रवाई करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम, तहसीलदार सहित खनिज विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।