शाजापुर जिला अस्पताल में एक मरीज की 20 वर्ष पूर्व की गठान सफलतापूर्वक आपरेशन करके निकाली गई।गठान मरीज के पीठ पर रीढ़ की हड्डी के पास थी।जिला अस्पताल में पदस्थ सर्जिकल विशेषज्ञ डॉ अजय शिवहरे ने मरीज का उपचार कर गठान को निकाला।गठान लगभग18×16सेमी आकार की है जिसका वजन1किलोग्राम था।45मिनट में गठान को आपरेशन करके बाहर निकाला मरीज का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।