एसएसपी बरेली के निर्देशन पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत बारादरी थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडे ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर सम्राट अशोक नगर वाले मोड़ से समीर उर्फ जिया पुत्र अली हुसैन निवासी मोहल्ला बजरिया कस्बा और थाना आंवला, नसीम अली पुत्र जाकिर अली निवासी ग्राम बामियान थाना भमोरा जनपद बरेली नवी जान उर्फ नदिया पुत्र वहीदुल्ला।