मधुबनी जिला के बेनीपट्टी अनुमंडल के बेनीपट्टी प्रखंड सीमा के पाली सोइली टोला दक्षिण व बिस्फी प्रखंड सीमा के दमला घाट के बीच धौंस नदी में स्विलूस गेट निर्माण को लेकर गुरुवार को पटना में जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल को एक ज्ञापन सौपा। यंहा गेट के निर्माण होने से बेनीपट्टी व बिस्फी प्रखंड के दर्जनों पंचायत को फायदा होगा।