बासौदा के बेतवा रिपटा घाट पर शुक्रवार शाम को मोहर छठ के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए। नवविवाहित युवक-युवतियों ने धार्मिक परंपरा के अनुसार मोर मुकुट का विसर्जन किया। शुक्रवार शाम 4 बजे से ही बेतवा रफ्ता घाट और अंबा नगर बेतवा पुल पर लोगों का जमावड़ा शुरू हो गया। महिलाएं और पुरुष सूर्य देव की उपासना करने के लिए बेतवा नदी के तट पर पहुंचे।