सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए मौहल्ला खेड़िया के रहने वाले हर्षित गौड़ ने बताया कि उनके गुलाबी नगला गोदाम के पास बाइक खड़ी हुई थी। बाइक की डिग्गी में ₹10000 थे। आरोप है कि एक व्यक्ति डिग्गी का लॉक तोड़कर डिग्गी में हाथ डाले हुआ था। चिल्लाने पर वह भागने लगा। पीछा करने पर उसके हाथ में ₹1 हजार और लोक तोड़ने वाली चाभी थी। आरोपी का नाम अजीत बताया गया।