गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल जिला ई-गवर्नेंस समिति के सहायक प्रबंधक की लापरवाही पर संविदा सेवा समाप्त कर दी है। 11 सितंबर को बताया गया, 10 सितंबर देर शाम को जारी आदेश में अनुविभाग चाचौड़ा में पदस्थ सहायक प्रबंधक अमित विश्वकर्मा भर लापरवाही उदासीनता पत्रों का जवाब ना देना सहित अन्य लापरवाहियां पाई गई। कलेक्टर ने सेवा समाप्ति के आदेश दिए हैं।