मनोहर थाना तहसील क्षेत्र के खुरी में लगभग 30 वर्षों से आम रास्ते एवं चारागाह भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को प्रशासन की पहल पर हटाया गया। तहसीलदार माधोलाल बैरवा एवं हल्का पटवारी प्रकाशचंद की समझाइश पर ग्रामीणों ने स्वेच्छा से जेसीबी चलवाकर सरकारी चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया। ग्रामीणों ने शेष अतिक्रमण को स्व इंच्छा से हटाने का आश्वासन दिया।