बांसगांव क्षेत्र के कछार क्षेत्र में स्थित नम्बर चार घाट पर पीपा का पुल बनाने का शासन से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गयी है। लोक निर्माण विभाग ने इस स्थान पर सर्वे का काम भी पूरा कर लिया है। मालूम हो कि आमी नदी के कछार क्षेत्र में बांसगांव नगर पंचायत सहित आसपास के किसानों का हजारों एकड़ कृषि योग्य भूमि स्थित है। बाढ़ के चलते खेतों में खरीफ की फसल की बुआई सम्भव नहीं।