पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज नहीं होने पर फरियादी लालगंज सदर DSP से मिल कर लगाई न्याय की गुहार। बताते चलें की वैशाली थाना क्षेत्र के बेलका गांव निवासी राकेश कुमार अपने परोसी हुई भूमि विवाद मामले में वैशाली थाने में एफआईआर दर्ज नहीं किए जाने के बाद शिकायत करने पहुंचे। सरद डीएसपी 2 ने बताया कि आवेदन दिया गया है ।tजांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही।