मंगलवार को 7 बजे नौतनवा नगर स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में सिख समुदाय की ओर से श्री गुरु ग्रंथ साहिब का (स्थापना) पहला प्रकाश पर्व एवं पांचवे गुरु अर्जन देव की गुरुगद्दी दिवस बड़े ही श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाई गई।गुरुद्वारा में एकत्रित होकर विधि विधान के साथ आरती एवं पुष्प वर्षा कर मत्था टेका और सुख, शांति व समृद्धि बने रहने की कामना की।