लोहरदगा मे लगातार दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बरही स्थित कोयल नदी उफान पर है और जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। शनिवार सुबह 9 :30 बजे नदी का पानी बरही पुल के ऊपर से बहने लगा, जिसके कारण लोहरदगा-रांची मुख्य मार्ग को प्रशासन ने पूरी तरह बंद कर दिया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।