झाझा पुलिस मंगलवार को बालू माफिया का पीछा करते हुए सूईया थाना क्षेत्र अंतर्गत पैसराहा गांव की ओर आ गयी थी। पैसराहा गांव के पास झाझा पुलिस एवं बालू माफिया के बीच झड़प में पुलिस की गोली से भूसी गांव का पिंटू यादव घायल हो गया। जिसका इलाज कटोरिया रेफरल अस्पताल में कराया गया। मंगलवार दोपहर करीब एक बजे चिकित्सक ने उसे बांका सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बेलहर एसडीपीओ