चान्हो प्रखंड क्षेत्र पंडरी होन्हे में बीती रात एक जंगली हाथी कुएँ में गिर गया। ग्रामीणों के अनुसार पिछले 10 दिनों से हाथियों के झुंड एक हाथी भटक गया है जो गांव के पास ही घूमते रहता है उसी दौरान शुक्रवार की मध्यरात्रि हाथी फिसलकर पुराने कुएँ में जा गिरा। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिशें...