इंडस्ट्रियल एरिया सुल्तानपुर में फ़्लैशफ्लड से काफी नुक़सान हुआ है। यहां पर इतना मलबा आया है कि जहां कुछ औद्योगिक इकाइयों की इमारतें मलबे में दब गईं हैं तो वहीं सड़क किनारे खड़े वाहन भी नहीं बच सके। एक कार तो मलबे के साथ आए विशाल पत्थरों की टक्कर से उछलकर पास की एक इमारत की छत पर जा गिरी जिससे लेंटर और दीवारें टूट गईं और भीतर रखा सारा सामान नष्ट हो गया।