बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र सरबेला पंचायत के वार्ड नंबर 8 में सोमवार की देर शाम एक घर में चोरी की घटना हुई। चोरों ने घर में रखे बक्से से करीब दो लाख रुपये के जेवरात और 13 हजार रुपये नगद चुरा लिए।पीड़ित शमसुल हक के पुत्र मो. ताहिर ने थाने में शिकायत की। उन्होंने बताया कि उनके घर एक कार्यक्रम था। इस दौरान गांव के ही एक व्यक्ति बाजा बजा रहा था।