सवाईमाधोपुर दौरे पर रहे आईजी कैलाश चंद्र बिश्नोई रेंज भरतपुर ने पुलिस थाना मानटाउन में जनसुनवाई की है।गुरुवार शाम 4:00 बजे आयोजित जनसुवाई के दौरान उन्होंने परिवादियों की समस्या सुनकर जल्द ही निराकरण करने के अधिकारियों को आश्यक दिशा निर्देश दिए।आई जी कैलाश चंद्र बिश्नोई ने थाने पर लंबित मुकदमों की पेंडेंसी निपटाने के निर्देश दिए।इस दौरान लोग मौजूद रहे।