खबर आज सोमवर 4 अगस्त शाम 7 बजे की है पलारी में सावन के चौथे व अंतिम सोमवार को पलारी के प्राचीन सिद्धेश्वर मंदिर में नगर ले लेकर सिध्देश्वर मंदिर तक भव्य यात्रा निकाली गई।रुद्राभिषेक और पूजा के बाद यात्रा की शुरुआत हुई। नगर में आज DJ, बाजा-गाजा और झांकियों के साथ नगर भ्रमण हुआ।"हर-हर महादेव" के जयघोष से पूरा नगर भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर हज़ारों श्रद्धालु,जन