लूणकरणसर थाना क्षेत्र में भाड़ेरा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर खड़ी कार को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी।कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं कार के पास खड़ी महिलाओं ने भाग कर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी के बाद लूनकरणसर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ट्रैक्टर चालक को थाने लेकर आई। खबर कहे जाने तक किसी भी पक्ष द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं करवाया गया है।