शदर कोतवाली क्षेत्र के कचहरी में दबंगो की दबंगई सामने आई है। एसपी आफिस से करीब 100 मीटर दूरी पर कचहरी में मारपीट की गयी है। खूंन से लथपथ 03 लोगो का वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि मुकदमे में सुलह न होने पर दबंगो ने कचहरी में ही हमला बोल दिया है। हमले में महिला, उसका भाई, व एक और महिला घायल हुई है। मामला शदर कोतवाली क्षेत्र के कोर्ट परिसर के पास का है