वन परिक्षेत्र कटंगी के अंबेझरी में वन्य प्राणी बाघ के हमले की घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीण अपने खेतों में नहीं जा पा रहे है। घटना और ग्रामीणों के आक्रोश के बाद वन विभाग की टीम ने अंबेझरी में डेरा डाल दिया है। डिप्टी रेंजर ओ.पी.जगने और वन रक्षकों, सुरक्षा श्रमिकों की एक टीम गांव में तैनात है जो बाघ के मूवमेंट की निगरानी कर रही है।