थाना अधिकारी रामभरोसी मीणा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित अपराधियों के खिलाफ धड़पकड़ अभियान चलाया जा रहा है ,जिसको लेकर नगर पुलिस ने भैंस चोरी में मामले में पांच माह से फरार दो आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर आज दोपहर 2 बजे के लगभग गांव विडगांवा से गिरफ्तार किया।आरोपी अब्बास पुत्र फट्टी व आसम पुत्र भँभू को गिरफ्तार कर कार्यवाही शुरू की।