मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड स्थित मोतीपुर रेलवे स्टेशन के आउटर सिंगनल के समीप सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे मालगाड़ी से कटकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मोतीपुर थाने के एसआई नीरज कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुजुर्ग ट्रेन पकड़ने के लिए पैदल रेल ट्रैक के किनारे से मोतीपुर की ओर जा रहा था।