डुमरिया थाना क्षेत्र के काशमार गांव में धारदार हथियार से घायल व्यक्ति बृंदावन दत्ता की मौत हो गयी,जिसका शोमवार को 11 बजे पोस्टमार्टम कराया गया। डुमरिया थाना क्षेत्र के कासमार गांव में में रविवार अहले सुबह 50 वर्षीय वृंदावन दत्त पर धारदार हथियार से हमला किया गया था,जिससे ये गंभीड़ रूप से घायल हो गया था।