खुद को बुलेट राजा बताने वाले एक बाइक सवार को ट्रैफिक TI धनंजय शर्मा ने कड़ा सबक सिखाया।बुलेट साइलेंसर से पटाखे (गोली) जैसी आवाज निकलने पर बाइक सवार को कड़ी फटकार लगाई गई, साथ ही चालान बना कर जुर्माना भरवाया। युवक ने ट्रैफिक पुलिस से माफी मांगी। पुलिस द्वारा PHQ के निर्देश पर 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है।