आमला पुलिस ने 11 सितंबर कों 3 बजे करीब डोडावानी गांव में पति की हत्या करने वाली पत्नी कों आमला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।आमला पुलिस ने बताया कि डोडावानी गांव में काशीराम यादव उसकी पत्नी मंगलवती के बीच जमीन बटवारे कों लेकर विवाद हुआ था उससे नाराज होकर पत्नी ने पति कों लोहे की सरिया से हत्या कर दी है।पुलिस ने जेल भेज दिया।