भोपाल के वीआईपी रोड पर राजा भोज की प्रतिमा के पास सोमवार सुबह करीब 5 बजे एक तेज रफ्तार काले रंग की कार पीछे से ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ड्राइवर अंदर फंस गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 29 वर्षीय शांतनु अग्निहोत्री के रूप में हुई है|