मिर्जापुर गांव में जमीनी विवाद पर मारपीट, तीन घायल मंगलवार को दोपहर 3:00 करीब तिलौथू थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों ने घायलों को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।