भोपालगढ़ कस्बे के हिरादेसर चौराहे पर चलती कार में अचानक लगी आग, कार के अन्दर सवार थे स्थानीय लोगो ने गाड़ी के काच फोड़ कर सवारियो को बहार निकाले,आग से गाड़ी जल कर राख हो गई गाड़ी के अंदर गैस कीट लगा हुआ था, यहा बड़ा हादसा होते होते बचे कोई बड़ी जनहानि नही हुई,रविवार दोपहर 1 बजे मिली जानकारी कि नगरपालिका की फायर ब्रिगेड की गाड़ी व ग्रामीणो ने आग पर पाया काबु।