धानेपुर के ग्राम पंचायत सीर बनकट के मजरा मोती बनकट में चोरों ने दिनदहाड़े घर मे घुसकर जेवर और कपड़े चोरी कर लिए। पीड़िता कुन्ना देवी पत्नी रामकरन ने बताया कि उनके मायके जाने के दौरान चोर पायल, 12 बिछुआ, सोने का ताबीज और 8 साड़ियां उठा ले गए। घर लौटने पर घटना का पता चला। गुरुवार 5 बजे थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है।