रविवार को राहुल गांधी पूर्णिया होते हुए कसबा, गढ़बनैली , जलालगढ़ होते हुए अररिया की ओर प्रस्थान करेंगे।इस दौरान कस्बा, गढ़बनैली ओवर ब्रिज जलालगढ़ ओवर ब्रिज तथा मिश्री नगर संथाली चौक पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं द्वारा राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव के स्वागत की तैयारी जोरों पर है।