पथरगामा थाना क्षेत्र के माल निस्तारा ग्राम रविवार की मध्य रात्रि सोमवार को सुबह देवादित्य कंपनी के द्वारा 220 केबी लाइन का काम चल रहा था। इसी दौरान रविवार की मध्य रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा दो टावर के बीच 300 मीटर लंबी बिजली तार के साथ 6 लाइन को काटकर लगभग अज्ञात चोरों द्वारा 7 लाख 50 हजार की बिजली के तार के साथ अन्य सामानों की चोरी कर ली गई है।