नालसा, नई दिल्ली और मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा तृप्ति शर्मा के मार्गदर्शन में पूरे जिले में लंबित तथा प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किये जाने हेतु 13 सितंबर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय, हरदा तथा तहसील न्यायालय, टिमरनी में किया जावेगा।