बेड़च नदी पर बने बड़गांव बांध के छलकने से नदी में आया तेज बहाव, करुकडा़ एनीकट कम काजवे ओवरफ्लो, शनि महाराज आकोला मार्ग बाधित। कपासन जल संसाधन उपखंड क्षेत्र के बड़गांव बांध से छलके पानी के कारण बेड़च नदी में तेज बहाव आ गया। बड़गांव बांध रविवार सुबह 3 बजे पानी लबालब भर गया और तीन इंच की चादर चल रही है। जिसके चलते करुकड़ा गांव के पास शनिमहाराज-आकोला मार्ग बंद