ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के जसौली गाँव निवासी रमेश कुमार का कहना है कि, नहर से खेत में पानी लगाने को लेकर गाँव के एक व्यक्ति से उसका तीन दिन पूर्व विवाद हुआ था।आरोप है कि इसी बात को लेकर उसने शुक्रवार को गाली गलौच करते हुए उसे मारा पीटा, जिससे उसके शरीर के कई हिस्सों में चोटें आई है।शनिवार को पीड़ित ने तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।