अलवर के नए एसपी संजीव नैन होंगे जिनको टोंक से अलवर लगाया है। अलवर एसपी आनंद शर्मा को जयपुर ग्रामीण एसपी की जिम्मेदारी दी है। वही कोटपूतली बहरोड एसपी राजन दुष्यंत को लगाया है। जो भीलवाड़ा से कोटपूतली बहरोड के नए जिले की जिम्मेदारी संभालेंगे। रविवार रात ट्रांसफर की सूची जारी हुई है।