भानपुरा। आज दोपहर लगभग 2:00 बजे पोरवाल गिफ्ट सेंटर के सामने एक ट्रक चालक ने गोवंश को बुरी तरह से टक्कर मार दी, जिससे गोवंश का खूर टूट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना मिलते ही हारे का सहारा सेवा समिति और देवसेना गौ रक्षा समिति के सदस्य मौके पर पहुंचे तथा घायल गोवंश का प्राथमिक उपचार कर उसे देवनारायण गौशाला पहुंचाया, जहां आगे उसका उपचार किया।