माधव नगर स्थित अरिंदम होटल में आयोजित मॉइनिंग कान्क्लेव में विजयराघवगढ़ विधायक संजय सतेंद्र पाठक के पुत्र यश पाठक आज शनिवार दोपहर 3 बजे पहुँचे जहा उन्होंने जानकारी देते हुए बताया उनकी फर्म डिंडोरी सिहोरा और कटनी में निवेश के लिए 350 करोड़ से अधिक का निवेश करेंगे। उन्होंने सीएम मोहन यादव को मॉइनिंग कान्क्लेव के लिए कटनी जिले को चुनने के लिए धन्यवाद प्रषित किया।