अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी ने तहसील क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश की वजह से खराब हुई फसलों को लेकर किसान तहसील मुख्यालय सिद्धमुख पहुंचे। जहां खराब हुई फसल की गिरदावरी करवाने की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। तथा शिघ्र गिरदावरी करवाक मुआवजा देने की माँग की। बकाया बीमा क्लेम देने की मांग की। झीन्डूराम धोलिया ने यह जानकारी दी।