कांग्रेस के नए जिलाध्यक्ष चयन प्रक्रिया के निमित्त कांग्रेस भवन , चाईबासा में मंगलवार को नगर अध्यक्ष मो.सलीम तथा प्रखण्ड अध्यक्ष दिकु सावैयां के संयुक्त अध्यक्षता में नगर कांग्रेस कमिटी व सदर प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारियों का रायशुमारी बैठक की गई।बगैर किसी पक्षपात, निजी स्वार्थ और द्वेष के जिला अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया निरंतर आगे बढ़ रही है।