व्यापारी संघ मैंहर की मांग पर इन दिनों मैंहर नगर को साफ सुथरा व स्वच्छ बनाने के धेय से फुटपाथी व फुटकर दुकानदारी करने वालो के विरुद्ध नगर पालिका के द्वारा कार्यवाही की जा रही है।जिस वजह से बहुत से फुटपाथी दुकानदार बर्बाद हो रहे है।जिनके विस्थापन को लेकर ज.पं.मैंहर के उपाध्यक्ष विकाश त्रिपाठी ने उठाई आवाज।गुरुवार के दिन मु.न.पा.अधिकारी को सौपेंगे ज्ञापन।