रसूलाबाद क्षेत्र के रायपुर मटेरा निवासी अनंतपाल का26 वर्षीय पुत्र दीपचंद खेत पर खड़े आम के पेड़ से आम तोड़ने गया था वहीं आम तोड़ते समय वह पेड़ से गिरकर घायल हो गया परिजन उपचार के लिए सीएचसी रसूलाबाद लेकर आए जहां डॉक्टर एन चंद्रा ने प्राथमिक उपचार के बाद दीपचंद की हालत गंभीर होने के चलते हैलट रेफर कर दिया।