मेरठ पुलिस ने स्पाइडर-मैन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने स्पाइडर-मैन की ड्रेस पहनकर ऐतिहासिक घंटाघर पर चढ़कर रील बनाई थी। एसपी सिटी ऑफिस के निकट घंटाघर की इमारत से रील बनाने का वीडियो वायरल होने के बाद सामाजिक संगठनों में नाराजगी थी उन्होंने आरोपी पर कार्यवाही की मांग की थी। आरोपी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।