शाजापुर। शुक्रवार को जश्ने ईद मिलादुन्नबी के पावन अवसर पर शाजापुर शहर पूरी तरह आध्यात्मिक रौनक और जश्न के माहौल में डूब गया। सुबह से ही गली-गली, चौक-चौराहों पर “लब्बैक या रसूल अल्लाह” की सदाएं गूंजने लगीं। सीरत कमेटी के सदर हनीफ (उर्फ हन्नू भाई) की अगुवाई में निकले भव्य जुलूस में हजारों की संख्या में समाजजन शामिल हुए। जुलूस का समापन दोपहर 1:30 किया गया।