जैजैपुर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। आयरन एंड फोलिक एसिड सिरप, झाड़ियों में फेंकी गई है। सबसे बड़ी बात यह है कि सिरप की एक्सपायरी 2025 है. बावजूद, सिरप को झाड़ियों में फेंक दी गई है। इससे कई सवाल खड़े हो गए हैं कि आखिर किसने सिरप को झाड़ियों में फेंका होगा ? और क्या वजह रही होगी, जिसके चलते सिरप को फेंक दी गई है।