सिवनी प्रवास के दौरान राज्यपाल मंगू भाई पटेल द्वारा यातायात प्रबंधन में अहम भूमिका निभाने वाले सिविल डिफेंस के ट्रैफिक वार्डन को गुरुवार को सम्मानित किया गया। कई अवसरों पर यातायात दबाव के दौरान सेवा देने वाले 28 सदस्यीय दल को माननीय राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर कलेक्टर एसपी उपस्थित रहे।