एन एच 03 के निमार्ण कार्य से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।इस निमार्ण कार्य से लोगों के घर भी ढह गये। बता चोलथरा से सरकाघाट और धर्मपुर के बीच लोगों को नुकसान की क्षति पहुंची है। वीरवार दोपहर 1 बजे प्रभावितों ने बताया कि एन एच कंपनी ने इस सड़क को अपने ही दिशा-निर्देश के बाहर काम किया है उन्होंने कहा कि हमारा नुकसान अधिक हुआ है।